October 2, 2024

हायर सेकंडरी स्कूल नवापारा में कैरियर गाइडेंस व विषय चयन के लिए सेमिनार

कोरबा। करतला और रामपुर क्षेत्र में इस वर्ष बोर्ड कक्षा (दसवीं और बारहवीं) में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में 31 मई शुक्रवार को प्रात: 8 से 12 बजे तक कैरियर गाइडेंस व विषय चयन के लिए सेमिनार का आयोजन राठिया (कंवर) विकास समिति जिला कोरबा के तत्वावधान में किया गया। सेमिनार में बच्चों को उनकी योग्यता के तहत कैरियर बनाने का मार्गदर्शन दिया गया।
सेमिनार में दुबराज राठिया (व्याख्याता) ने कक्षा दसवीं के बाद जनरल विषय 11वीं-12वीं के अतिरिक्त दसवीं-बारहवीं बेस पर पॉलिटेक्निक कोर्स कर जूनियर इंजीनियर, आईटीआई कर विभिन्न ट्रेड के साथ कुशल श्रमिक होने का प्रमाण लेकर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, रेल्वे आदि में जॉब, पैरामेडिकल में डिप्लोमा हासिल कर चिकित्सा सहायक तथा शार्ट टर्म कोर्स कर होटल मेनेजमेंट, फोटोग्राफी, साइबर सेक्रेटरी आदि में जॉब प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की। रामलाल राठिया (शिक्षक) ने जनरल कोर्स जैसे ग्यारहवीं व बारहवीं में विज्ञान संकाय लेकर नीट, नर्सिंग, बीएएसी-एमएससी डिग्री हासिल कर शिक्षक, व्याख्याता, प्रोफेसर आदि बनने, मानसिंह राठिया (व्याख्याता) ने गणित संकाय लेकर जेईई की परीक्षा में चयनित होकर इंजीनियर, डिफेंस में चयन, बीएससी-एमएससी कर स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा में जाब, पत्रकारिता कोर्स कर अपना भविष्य सुरक्षित रखने कहा।

इसी प्रकार यादनसिंह राठिया (सीएसी) ने वाणिज्य विषय पढ़ने के बाद सीए, सीएस लेक्चरर, व्यवसायी, करमसिंह राठिया (शिक्षक) ने कला संकाय से स्नातक पढ़ने के बाद सीजी पीएससी से डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, नायब तहसीलदार, संघ लोकसेवा परीक्षा से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे पदों पर चयनित होने, मनमोहन सिंह राठिया (व्याख्याता) ने एग्रीकल्चर विषय लेकर पढ़ने के बाद पीएटी से चयनित होकर कृषि वैज्ञानिक, विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन आदि क्षेत्रों में व्यापक नौकरी की संभावना पाने उचित मार्गदर्शन दिया।
इस सेमिनार में जुबराज राठिया, मानसिंह राठिया, रामलाल राठिया, यादनसिह राठिया, करम सिंह राठिया, मनमोहन सिंह राठिया, परमेश्वर सिंह राठिया सरपंच केरवांद्वारी, सागर सिंह राठिया, भोज सिंह राठिया, दादूलाल पटेल, देवप्रसाद राठिया, राकेश राठिया, छेदीलाल दीवान तथा आसपास के कक्षा दसवीं और बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी उपस्थित रहकर दिल में संजोए भविष्य के सपनों की झलक देखे।

Spread the word