October 3, 2024

पुराना बस स्टैंड में कलात्मक पंडाल का रहेगा आकर्षण


श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड कोरबा द्वारा दुर्गा पूजा व दशहरा उत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है। समिति द्वारा जानकारी दी गई है कि नवरात्र की षष्ठी तिथि 9 अक्टूबर से यहां पूजा प्रारंभ होगी। सप्तमी, अष्टमी को भोग भंडारा वितरण होगा। 12 अक्टूबर को बस स्टैंड परिसर में रावण दहन का आयोजन होगा।

समिति ने बताया क इस बार पूजा पंडाल का स्वरूप कलात्मक शैली का रहेगा। ऐसा पंडाल पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं दूसरी जगह देखने को नहीं मिलेगा। आकर्षक पूजा पंडाल के निर्माण के लिए कोलकाता के कारीगर यहां पहुंचे हुए हैं। पंडाल किसी भी मंदिर, भवन का प्रतिरूप नहीं होगा बल्कि इन सबसे पृथक रूप में तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि यहां दुर्गा पूजा का आयोजन लगातार 59 वर्षों से श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड कोरबा द्वारा किया जा रहा है। इस साल आयोजन का 60वां वर्ष है। उत्सव आयोजन को सफल बनाने में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक सत्येन्द्र वासन, सुरेंद्र लाम्बा, राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सचिव प्रवीण पांडे, पूजा समिति अंजू साहू, रितेश अग्रवाल, गजेंद्र जायसवाल, समीर मजुमदार, तिलक राज अरोरा, रोशन जायसवाल, राजा राव, संतोष पाल, नीतेश साहू, उमेश अग्रवाल सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

Spread the word