December 23, 2024

पटवारी संघ की जिला इकाई की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन पटवारी संघ की जिला इकाई द्वारा आयोजित बैठक में पटवारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पटवारी संघ ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के खिलाफ कार्रवाई, पटवारी विमल सिंह के निलंबन को जांच तक स्थगित करने, बिना दस्तावेज सत्यापन के पटवारी के ऊपर कार्रवाई न की जाए, आकस्मिक सडक़ दुर्घटना की कार्रवाई नजीर शाखा से हो इस कार्रवाई से पटवारियों को दूर रखा जाए, समयमान वेतनमान सही समय में लागू किया जाए और जिला खनिज न्यास मद से सभी हल्का में पटवारी आवास का निर्माण किया जाए जैसी मांगें रखी। पटवारी संघ कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर समस्या का निदान करने निवेदन करेंगे। बैठक में जिले के सभी पटवारी उपस्थित थे। बैठक के साथ ही पटवारी संघ ने अपनी मांगों के समाधान के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है

Spread the word