इंसानों और सभी जीवों के लिए एक उन्नत स्त्रोत है मिट्टी : मूर्ति
0 शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग ने मनाया विश्व मृदा दिवस
हरदीबाजार। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के मार्गदर्शन में वनस्पति शास्त्र विभाग के द्वारा विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है। इसी तारतम्य में वनस्पति शास्त्र विभाग के द्वारा विश्व मृदा दिवस 2024 मनाया गया। इस वर्ष का विषय है मृदा की देखभाल : माप, निगरानी, प्रबंधन। इस अवसर पर खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने मृदा के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया है।
कार्यक्रम की शुरुआत एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा वनस्पति शास्त्र के नये विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के मूर्ति का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ किया गया। वनस्पतिशास्त्र विभाग के नए विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए डॉ. एस.के. मूर्ति ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत और मिट्टी का नाता एक अलग तरह की भावना को प्रदर्शित करता है। दुनियाभर के लिए मृदा जीवन के लिए एक जरूरी प्राकृतिक संपदा है, जिस पर होने वाला आघात हर किसी के जीवन को बुरी तरह प्रभावित करता है। इस कारण मृदा संरक्षण और इसके टिकाऊ प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मिट्टी के क्षरण के बारे में लोगों को बताना है। मृदा प्रदूषण एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है, जिसमें मिट्टी की स्थिति में गिरावट आती है। मिट्टी इंसानों और सभी तरह के जीवों के लिए एक उन्नत स्त्रोत है, लेकिन उद्योगों के लिए पर्यावरण मानकों के प्रति लापरवाही और कृषि भूमि के कुप्रबंधन से मिट्टी की स्थिति खराब होती है, जिसका प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। अगर इस समस्या का जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो यह पर्यावरण एवं पर्यावरण में रहने वाले जीवधारियों के लिए अत्यंत हानिकारक होगा।
इसी कड़ी में एमएससी प्रथम सेम. की छात्रा कु. अनिता बेहरा ने मृदा प्रदूषण के कारण एवं प्रदूषण को रोकने के उपाय के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता डॉ. रानू राठौर, संजीव कुमार चौहान, कल्याण सिंह नेताम, नंदलाल कुर्रे एवं एमएससी प्रथम सेमेस्टर एवं एमएससी तृतीय सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे