January 12, 2025

बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से


कोरबा। सीजी बोर्ड, दसवीं-बारहवीं का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से शुरू होगा। 31 जनवरी तक स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा के साथ ही प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा भी होगी। इस संबंध में कुछ दिन पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से निर्देश जारी किया गया। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समय में यह परीक्षा स्कूलों में आयोजित होगी। इसमें अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए स्कूल दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम की सूचना दें।

Spread the word