December 24, 2024

मकान में घुसी तेज रफ्तार ट्रेलर, केबिन में फंसा चालक


जनहानि नहीं, बाल-बाल बचा परिवार

कोरबा । जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक तेज रफ्तार टे्रलर सड़क किनारे स्थित मकान में जा घुसी । हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। मकान स्वामी को घटना से भारी आर्थिक क्षति उठानी नहीं है। हादसा इतना जोरदार था कि पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हरदीबाजार चौकी अंतर्गत बलौदा मार्ग सरईसिंगार हीरावन ढाबा के पास अनसुईया महिलांगे पति देव लाल निवासरत है। उनका मकान सड़क किनारे स्थित है। बीती रात लगभग 3 बजे टे्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीपी 5301 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वाहन उनके मकान में घुसा दी। घटना के बाद हुई जोरदार आवाज से परिवार व आसपास के लोगों की नींद खुली। सुखद पहलू रहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। टक्कर के बाद चालक केबिन में फंस गया था। जिसे मशक्कत के बाद निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी।

Spread the word