November 22, 2024

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नही हुई कार्रवाई, कांग्रेस के राज में माफिया है मस्तः कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश मे रेत माफिया पर अंकुश नही होने से उनके हौसले बुलंद है। पूरे प्रदेश में माफिया मस्त है। यही कारण है कि किसी पर प्राण घातक हमला करके तस्कर दशहत फैलाकर तस्करी मे जुटे हैं। उन्होने कहा कि धमतरी में फिर से एक बार रेत माफियाओं मे जिला पंचायत सदस्य पर प्राणघातक हमला करके दहशत फैलाने की कोशिश की है । इससे पूर्व भी इसी तरह से एक जिला पंचायत सदस्य पर भी माफियाओं ने हमला किया था। रेत माफियाओं का आंतक पूरे प्रदेश में कायम है, लेकिन प्रदेश की सरकार कुछ भी ठोस कार्रवाई नही कर रही है। जिसके चलते रेत माफियाओं का मनोबल मजबूत है। रेत माफिया बस्तर से लेकर सरगुजा और रायपुर से बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। उन्होने कहा कि आखिरकार उन्हे किसका मौन समर्थन प्राप्त है। जिसके कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस मसले पर मुख्यमंत्री ने सदन मे भी ठोस कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नही हुआ है। यही कारण है कि रेत माफियाओं का मनोबल मजबूत है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने धमतरी में जिला पंचायत सदस्य के साथ हुए घटना की निंदा करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Spread the word