November 23, 2024

2 और 7 वर्षीय बहनों, एनटीपीसी, सीएसईबी कर्मियों सहित रविवार को 123 कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान

कोरबा । रविवार को देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर व ट्रूनाट टेस्ट में 123 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान कोरबा जिले से हुई है। संक्रमितों में 2 व 7 वर्ष की सगी बहनों के अलावा 4, 5 व 9 वर्षीय कुल 6 बच्चे भी शामिल हैं। ग्राम भैंसमा, पंप हाऊस एसईसीएल, सीएसईबी कालोनी कोरबा, ट्रांसपोर्टनगर, अग्रसेन भवन कोरबा के पास, रेलवे कालोनी, दुरपा रोड इंदिरा नगर कोरबा, झाबर बस्ती, ऊर्जानगर, देवनगर, एमडी कालोनी ऊर्जानगर, कटघोरा वार्ड क्र. 6, ग्राम धवईपुर, अंबेडकर नगर वार्ड 3, पोड़ी उपरोड़ा, बलगी, सुभाष ब्लाक कोरबा, तुलसीनगर, शिवाजीनगर, रविशंकर शुक्ल नगर, हाउसिंग बोर्ड, आरपी नगर, सतनाम नगर बालको, भदरापारा, इंदिरा मार्केट, बालको आवासीय कालोनी, ग्राम अमगांव पाली, जमनीपाली, ग्राम खोड्डल, ग्राम अखरापाली, डीडीएम स्कूल रोड, सुभाष नगर निहारिका, चिमनीभ_ा टीपी नगर, एनटीपीसी, ग्राम हरदीबाजार पाली, तालापार पाली, यमुना विहार एनटीपीसी, नेहरूनगर कुसमुंडा, ग्राम कटईनार, एचटीपीएस, एचटीपीपी व सीएसईबी कालोनी, यमुना विहार एनटीपीसी टाउनशीप, पावर सिटी जैलगांव, अन्नपूर्णा विहार, दर्री, जटगांव दर्री, पोड़ीबहार, पुराना बस स्टैण्ड कोरबा के निकट, खरमोरा, 15 ब्लाक, ग्राम उरगा, ग्राम बलगी, कटघोरा, पुरानी बस्ती कोरबा, फायर कालोनी सीआईएसएफ, ग्राम उमरेली, करतला, हुड़को कालोनी फेस-2, सीएसईबी कालोनी कोरबा, ग्राम पंचायत करतला, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी कालोनी, होटल सुनालिया, अटल आवास जमनीपाली, जमनीपाली, साडा कालोनी, ईडीसी हास्टल जमनीपाली व पोड़ी उपरोड़ा से इन सभी संक्रमितों की पहचान हुई है। संक्रमितों की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनमें संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word