April 26, 2025

छग-मप्र में उपचुनाव को लेकर अभी कोई फैसला नहीं… 29 सितम्बर को होगी अगली बैठक

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि छग और मप्र की रिक्त विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जाएगा, लेकिन भारत निर्वाचन आयुक्त ने इसे सिरे से नकार दिया है। आज उन्होंने केवल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि वहां पर तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

वहीं उपचुनाव को लेकर किए गए सवालों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा कि इस विषय पर 29 सितम्बर को चर्चा की जाएगी, इसके बाद तारीखों को लेकर सहमति बन पाएगी।

Spread the word