October 2, 2024

विद्युत कर्मियों के मकानों में 2 घंटे से ब्लैक आऊट

कोरबा ।ऊर्जाधानी कोरबा में दीया तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ होती रहती है । जी तोड़ मेहनत कर बिजली उत्पादन करने वाले विद्युत कर्मियों को भी 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है । सीएसईबी कालोनी में पिछले 2 घंटे से बिजली गुल है ।पाड़ीमार जोन अंतर्गत कोसाबाड़ी फ्यूज काल सेंटर का नंबर पिछले कई माह से खराब पड़ा है । अव्यवस्था का आलम यह है कि न तो विद्युत व्यवस्था सुधर रही है और न ही फ्यूज काल सेंटर का बंद पड़ा नंबर ।मेन लाइन में खराबी का हील हवाला देकर रोजाना 4से 6 घंटे की बिजली कटौती पूरे जिले में की जा रही है ।जिले में शिकायत का निदान नहीं होने पर कंपनी के नंबर 1912 में डायल करने पर भी महज शिकायत फॉरवर्ड करने की बात कह दी जा रही है । इस तरह से ऊर्जाधानी में कोरबा से लेकर रायपुर तक शिकायत के बाद भी वितरण विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है । प्रशासन ने जिले में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है मगर विद्युत वितरण की मेहरबानी से मच्छरों का आक्रमण जारी है ।

Spread the word