December 23, 2024

स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को कल दी जाएगी अश्रुपुरित श्रद्धांजलि

न्यूज एक्शन। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा भारत वर्ष शोक संतप्त है। स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को अश्रुपुरित श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला भाजपा द्वारा कल शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें अश्रुपुरित श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कल दोपहर 12 बजे टीपी नगर स्थित पंडित दीनदयाल कुंज जिला भाजपा कार्यालय से नगर में स्व. अटलबिहारी बाजपेयी की तैल्य चित्र के साथ शोक यात्रा निकाली जाएगी। जहां भाजपा सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों व आमजनों सहित हर वर्ग के लोगों द्वारा स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी। स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने जिला भाजपा संंगठन ने सभी संगठनों, राजनीतिक दलों व कोरबा की अवाम से अपील की है।

Spread the word