November 22, 2024

सैनिक माइनिंग कैम्प में लूट का एक आरोपी पकड़ाया, नगदी सहित 60 लाख की बरामदगी

कोरबा 6 अक्टूबर। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में गत 03 और 04 अक्टूबर 2020 की दरमियान रात सैनिक माइनिंग केम्प गेवरा में घुसकर 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गार्ड से मारपीट कर कैश रूम के आलमारी को तोडकर लगभग 20 लाख रूपये की रकम लूट लिये। घटना के बारे में पता चलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीणा घटना स्थल पहुचे पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री खोमनलाल सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम का गठन कर तत्काल आरोपियों के गिरफतारी एवं पतासाजी हेतु लगाया गया। जो कि घटना स्थल का निरीक्षण कर संदेहियों से पूछताछ एवं कंपनी का केशियर जवाहर लाल प्रसाद से पूछताछ किया। पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा संदेहास्पद एवं संदिग्ध व गोल – मोल जवाब देने पर लगातार सूक्ष्मता पूर्वक बारीकी से पुलिस टीम ने पूछताछ किया। जिस पर केशियर के बताये अनुसार उसके कब्जे से उसके घर में छिपा कर आलमारी में रखे 10 लाख 60 हजार 880 रूपये जो कि घटना के दौरान आरोपियों द्वारा लूटा जाना बताया गया था एवं 01 किलो सोना ( कीमती 50 लाख रूपये) कुल रकम 60 लाख रूपये को गबन कर हड़पने के नियत से रखा था। जिसे केशियर जवाहर लाल प्रसाद की निशानदेही पर बरामद किया गया। इस प्रकार केशियर जवाहर लाल के द्वारा अमानत में खयानत करने के आरोप में सिध्द पाये जाने पर धारा 406 भादवि में विधिवत गिरफतार किया गया है। प्रकरण में सम्म्लित अन्य आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफतारी के लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण वर्तमान में विवेचनाधीन है। गिरफतार आरोपी :- जवाहर लाल प्रसाद पिता बजरंगी लाल श्रीवास्तव उम्र 44 साल साकिन क्वा. नं. – बी/24 गरूणनगर, दीपका – जिला – कोरबा ( छ.ग.) स्थायी पता गंज, थाना ग्राम रोशन रोशन गंज, जिला गया (बिहार) बताया गया है।

Spread the word