December 23, 2024

कांग्रेस-गोंगपा गठबंधन के आसार

i7
कोरबा । चुनावी साल में पार्टियों के बीच गठबंधन की कवायद तेज हो चली है। इस कड़ी में बसपा और जकांछ ने गठबंधन कर विरोधियों को चिंतित कर दिया है। वहीं अब कांग्रेस-गोंगपा के बीच गठबंधन की खबरें आ रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस गोंगपा के बीच गठबंधन की चर्चा का दौर जारी है। गोंगपा 5-7 सीटों कोटा , मरवाही, पाली तानाखार , सक्ति , भरतपुर, सोनहत व बैकुंठपुर में अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है। वहीं इस गठबंधन में गोंगपा की मांग हीरासिंह मरकाम को सीएम का चेहरा घोषित करने की रहेगी। इसे लेकर जिले के एक कांग्रेस नेता के आवास पर प्रारंभिक चर्चा का दौर जारी है। वहीं आगामी दिनों में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और गोंगपा कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में होने की बात सामने आ रही है। हीरा सिंह मरकाम के पुत्र गोंगपा नेता तुलेश्वर सिंह मरकाम ने भी गठबंधन की के चर्चा के खबरों की पुष्टि की है।

Spread the word