December 25, 2024

बिलासपुर के तत्कालीन एस पी राहुल शर्मा की खुदकुशी मामले की फाइल खुली, नए सिरे से होगी जांच

रायपुर 13 नवम्बर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रहते हुए आत्महत्या करने वाले आईपीएस राहुल शर्मा की मौत की जांच के लिए गृह विभाग ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है. समिति की अगुवाई महानिदेशक, जेल संजय पिल्ले करेंगे. मामले में सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है, अब फिर से पुलिस इस फाइल को खोलने जा रही है.

बता दें कि मार्च 2012 में बिलासपुर एसपी रहते हुए राहुल शर्मा ने पुलिस मेस में अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उस दौरान मिले सुसाइड लेटर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ न्यायाधीश का भी जिक्र किया था. खुदकुशी को लेकर सवाल उठने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीबीआई अपनी जांच में कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई और प्रकरण को खात्मे के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश कर दिया था.

Spread the word