December 24, 2024

रिटायर्ड एस ई सी एल कर्मी के बैंक एकाउंट से 37 लाख पार किया

कोरबा 14 नवम्बर। दीपका कॉलोनी निवासी भगवान सिंह चौहान रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी है । उसे रिटायरमेंट पर एसईसीएल से 62 लाख मिले थे । इसमें से कुछ रकम खर्च हो गए । वहीं बाकी 41 लाख रुपए दीपका के यूको बैंक के चालू खाता में था । एक माह पहले भगवान के मोबाइल पर कॉल आया । इसमें सामने वाले ने बैंक खाता में रकम जमा करने के बहाने गोपनीय जानकारी हासिल कर ली । इसके बाद खाते से रकम कटता गया , लेकिन भगवान को पता नहीं चला । गुरुवार को बैंक में पैसा निकालने पहुंचने पर उसे खाते से 37 लाख रुपए पार होने का पता चला । तब उसने दीपका थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई । इसमें बताया कि अलग – अलग मोबाइल नंबर से उसे कॉल करके जानकारी मांगने वाला अपना नाम हिमांशु शेखर बताता था । वह जान से मारने की धमकी भी देता था । इस कारण वह डर से किसी को कुछ नहीं बता रहा था । पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Spread the word