December 24, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही

बिलासपुर 15 नवम्बर। रेलवे प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कनफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विवरण इस प्रकार है-

  1. गाड़ी संख्या 05160/ 05159 दुर्ग–छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 18 नवम्बर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक तथा छपरा से 20 नवम्बर 2020 से 02 दिसम्बर 2020 तक प्रदान की जा रही है।
  2. गाड़ी संख्या 02853/ 02854 दुर्ग–भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक तथा भोपाल से 18 नवम्बर से 23 नवम्बर तक दी जा रही है।
  3. गाड़ी संख्या 08237/ 08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 17, 18, 20 व 24 नवम्बर को तथा अमृतसर से 20, 22, 26 व 27 नवम्बर तक दी जा रही है।
  4. गाड़ी संख्या 02252/ 02251 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 21 नवम्बर को तथा यशवंतपुर से 20 व 27 नवम्बर को दी जा रही है।
Spread the word