December 23, 2024

पाली में व्यापारी संघ ने मनाया दीप मिलन

कोरबा 29 नवम्बर। जिले के नगर पंचायत पाली के व्यापारियों ने दीप मिलन समारोह मनाते हुए व्यापारी संघ को और मजबूत करते हुए व्यापारी तथा नगर के व्यापार को सुदृढ करने का संकल्प लिया।

मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भाववानी, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र, नपं पूर्व अध्यक्ष अजय जायसवाल, कौशल सिंह राज,ब्लॉक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष यशवन्त लाल, नायब तहसीलदार वीरेंद्र लकड़ा, श्री राठिया, bmo डा श्री रात्रे, cmo पुरेन्दू तिवारी, सेवानिवृत अति पु अधि श्री सांडे, थानेदार लीलाधर राठौर आदि ने व्यापारी संघ के आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में व्यापारी संघ के पदाधिकारी संरक्षक नंदलाल जायसवाल,गोपी वाधवानी, मंगल छाबड़ा,द्वारिका जायसवाल, परमजीत छावड़ा, नटवरलाल मारू,मुरारी डिक्सेना, नंदलाल नवलानी आदि भी मंचस्थ रहे। आभार मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष व्यापारी संघ ने किया।अतिथियों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम पश्चात डिनर के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread the word