January 8, 2025

सत्ता का नशा: कॉंग्रेस नेता का वीडियो हो रहा जमकर वायरल

अम्बिकापुर 5 दिसम्बर। वीडियो में नजर आ रहे युवक कांग्रेस सेवा दल के सरगुजा जिला अध्यक्ष हैं.युवक का नाम शिव प्रसाद अग्रहरि है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि महाशय डीजे की धुन पर जमकर थिरक रहे हैं. वीडियो देखकर आभास किया जा सकता है कि जिला अध्यक्ष महाशय शराब भी पी रखे हैं.वीडियो में आप साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरि का कमीज फटा हुआ है. महाशय ने कमीज फटा हुआ ही पहना था या पहनने के बाद फाड़ा गया है हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं. हालाँकि वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. याद रहे कि इससे पहले कॉंग्रेस के विधायक और संसदीय सचिव गुलाब कमरो का भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक नचनिया के साथ जम कर नाचते नजर आ रहे हैं।

Spread the word