October 2, 2024

होटल के मामले में गवाहों को धमकाने का आरोप

कोरबा । शहर के टीपी नगर में स्थित एक होटल के खरीदी बिक्री के मामले में गवाहों को धमकाने का आरोप वर्तमान होटल मालिक द्वारा लगाया गया है और पूर्व के मालिक अनीता अग्रवाल पति अशोक अग्रवाल पर पुलिस को गुमराह करने का आरोप भी लगाया गया है। स्थानीय टीपी नगर स्थित सेट्रल प्वाइंट होटल की खरीदी बिक्री का मामला अदालत में विचाराधीन है।
होटल सेंटर प्वाइंट का संचालन वर्तमान में रोशन अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में रोशन अग्रवाल ने यह दावा किया था कि होटल को अनीता अग्रवाल पति अशोक अग्रवाल द्वारा मौखिक रूप से उसे बिक्री कर दिया गया है। इस मामले में गवाह के रूप में दो लोगों द्वारा अदालत में हलफनामा भी दिया गया है। इसी सिलसिले में अशोक अग्रवाल द्वारा की गई पुलिस में शिकायत के आधार पर शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम बिलासपुर से पूछताछ करने के लिए कोरबा पहुंची थी और एक गवाह का बयान भी दर्ज किया गया है। इस मामले में अदालत में मामला होने के बावजूद अशोक अग्रवाल द्वारा पुलिस को गुमराह कर गवाहों को परेशान करने एवं दबाव डालने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में होटल मालिक रोशन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को अदालत खुलने पर अदालत के समक्ष इस मामले को पेश किया जाएगा और गवाहों को धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे मामला प्रभावित हो सकता है। इसकी जानकारी भी अदालत को दी जाएगाी।
—————

Spread the word