December 23, 2024

रंगदारी को लेकर नया बस स्टैंड गैंगवॉर की खबर !

रंगदारी को लेकर नया बस स्टैंड गैंगवॉर की खबर !

कोरबा ।कोरबा टीपी नगर नया बस स्टैंड में फिर एक बार दो गुटों में जम कर गैंगवार की खबर है ।रंगदारी टैक्स को विवाद की वजह बताई जा रही है ।दो गुट के लोगों को एक दूसरे पर लाठी तब्बल और धारदार हथियार से हमला करने की बात भी चर्चा का विषय है ।वारदात को देखकर आस पास में अफरा तफरी मच गई,दोनो गुटों के लोग थाना पहुँच कर एक दूसरे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करा रहे हैं ।पुलिस ने दोनों पक्षो को डाक्टरी मुलाहिजा के लिए भेज दिया है,।नया बस स्टैंड में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के जमावड़ा की वजह से आये दिन इस तरह के हालात बने हुए है ।पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्यवाही नही की तो वह दिन दूर नही जब किसी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता ।पुलिसिंग को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं ।

Spread the word