December 23, 2024

कुख्यात कोयला चोर धीरज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट , फिर भी घूम रहा खुलेआम

न्यूज एक्शन। कुख्यात कोयला चोर बांकी मोंगरा कुदरीपारा निवासी धीरज सिंह पिता स्व. अतिबल सिंह ठाकुर के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कुख्यात कोयला चोर धीरज सिंह के खिलाफ कई मामले है। कोयला चोरी के विभिन्न मामले बांकी मोंगरा सहित अन्य थानों में पंजीबद्ध है। सूत्र बताते है कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी धीरज सिंह क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी उसका खुलेआम घूमना कई सवालों को जन्म दे रहा है। बताया जो यह जाता है कि धीरज अभी भी कोयला चोरी का धंधा संचालित कर रहा है। चर्चा इस बात की है कि पांच लाख रूपए महिने की सेंटिग में उसका व उसके भाई का धंधा गुलजार है। चूंकि धीरज सिंह लगभग 15 साल से कोयला चोरी के धंधे में संलिप्त है। इस लिहाज से खाकी के कुछ लोगों से उसकी सेंटिंग की चर्चा भी आम होती रही है। माना तो यह भी जा रहा है कि इसी सेटिंग के बूते गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। वैसे भी धीरज सिंह अपनी सेंटिग के बूते गिरफ्तारी से बच निकलने में महारत हासिल कर चुका है। अब देखना होगा कि क्षेत्र में रहकर धंधे को संचालित कर रहे धीरज के गिरेबान तक क्या पुलिस के हाथ पहुंच पाते है या नहीं? ज्ञात रहे कि कुछ समय पहले ही बांकी मोंगरा क्षेत्र में चोरी के कोयले से भरे कई ट्रक पुलिस द्वारा पकड़े गए इन मामलों में पुलिस ने वाहनों को लावारिश मानते हुए 102 की कार्रवाई की है। जबकि कोयला चोरी के इन मामलों में कुख्यात कोयला चोर धीरज सिंह की भूमिका होने की चर्चा भी क्षेत्र में बनी हुई है।

Spread the word