October 5, 2024

जितेन्द्र मीणा होंगे कोरबा के नए एसपी

न्यूज एक्शन। प्रदेश की नई केबिनेट गठन के 24 घंटे के बाद ही पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है। इस पूरी सर्जरी में 11 जिलों के साथ 17 आईपीएस अफसर प्रभावित हुए है। कोरबा एसपी मयंक श्रीवास्तव को भी बतौर एआईजी राजधानी बुला लिया गया है। उन्हें रायपुर में टेक्नीकल सर्विसेस एवं ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है। उनके स्थान पर हेड क्वाटर में तैनात रहे आईपीएस जितेन्द्र मीणा को कोरबा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
जितेन्द्र मीणा कानून के दायरे में रहकर पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए जाने जाते है। उनकी उत्कृष्ट पुलिसिंग से अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होती ही है। अपराधों पर भी अंकुश लगा रहता है।
उन्हें नक्सल क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोरबा जिला में उनकी तैनाती के बाद अपराधियों पर आफत आएगी। केबिनेट गठन के बाद आईपीएस अफसरों के तबादले की चर्चा चल रही थी। कौन सा अफसर कहां तैनाती देगा इसकी चर्चा लोग कर रहे थे। फेरबदल की सूची जारी होने के साथ ही इन चर्चाओं पर विराम लग गया है।

Spread the word