December 23, 2024

थर्टी फस्र्ट को रसूखदारों के फॉर्म हाऊसों में सुरा-सुुंदरी की सजेगी महफिल

न्यूज एक्शन। नए साल के जश्न को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से जश्र का प्लान बनाया है। थर्टी फस्र्ट की रात 12 बजने के साथ ही नए साल का आगाज होगा। नए साल को खास बनाने महफिल तो कई सजेंगी। मगर कुछ रसूखदारों की महफिल की चर्चा जमकर हो रही है। सूत्रों की माने तो कुछ रंगीन मिजाज रसूखदारों ने थर्टी फस्र्ट की रात की खासतौर पर व्यवस्था अपने-अपने फार्म हाउसों में कर रखी है। शहर के बीचोबीच स्थित एक रसूखदार के कॉम्पलेक्स में ऐसी ही व्यवस्था किए जाने की खबर है। इसके लिए नागपुर, कलकत्ता व बांबे सहित अन्य राज्यों से युवतियां बुलाई गई है, जो नाच गा कर महफिल सजाने वालों का मनोरंजन करेगी। इनकी महफिल में सुरा और सुंदरी का संगम रहेगा। इसमें कुछ सत्तापक्ष से जुड़े रसूखदार भी अपनी महफिल सजाएंगे। अगर खाकी के हाथ इनके ठिकानों तक पहुंचते है तो फिर नए साल का जश्र इनके लिए बदनामी की रात साबित हो सकती है। हालांकि पुलिस महकमा थर्टी फस्र्ट के जश्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रखेगा, लेकिन पिछले साल की तरह तनावपूर्ण स्थिति पैदा न हो इसके लिए पुलिस को अलर्ट रहना होगा। पिछले साल लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति तक निर्मित हो गई थी। शहर में कुछ रसूखदारों द्वारा अश्लील डांस कराया गया था जिसे लेकर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इस तरह का अश्लील डांस पहली बार शहर में हुआ था। इस बार भी यह घटना दोहराई न जा सके, इसके लिए खास इंतजाम की जरूरत है। वहीं चर्चा तो इस बात की भी है कि नए साल में शराब पीकर हुल्लड़ न मचाया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन को थर्टी फस्र्ट को ड्राई-डे घोषित कर दिया जाना चाहिए।

Spread the word