November 22, 2024

सिंचाई विभाग की बाऊंड्रीवाल तोड़कर ठेकेदार ने बना दिया मकान , आखिर किसके इशारे पर हो रहा बेजा कब्जा


न्यूज एक्शन । आईटीआई रामपुर-बालाजी मंदिर मार्ग में सिंचाई विभाग का कार्यालय के अंदर बाउंड्रीवाल को तोडक़र एक ठेकेदार के द्वारा अपना निजी मकान तैयार कराया जा रहा है। इस मकान का निर्माण अंतिम चरण की ओर अग्रसर है। आश्चर्य इस बात का है कि इस अवैध निर्माण की जिला प्रशासन को कानों कान खबर नहीं लगी या तो अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब किया जा रहा है। ठेकेदार का दुस्साहस ही है कि उसने सरकारी बाउण्ड्रीवाल के भीतर निजी निर्माण कार्य संपन्न कराया। दो कमरों के मकान का पूरा ढांचा खड़ा होने के साथ पलस्तर का भी काम हो चुका है। इस ओर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और विभाग के लोगों से जानना चाहा तो वे बगलें झांकने लगे। सूत्र बताते हैं कि करीब 15-20 दिन पहले इस अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए एक वाहन भरकर अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वे इस कार्यवाही को अंजाम दे पाते कि इस पहले उपस्थित निर्माण कर्मचारियों से पूछे जाने पर उन्होंने एक ठेकेदार का नाम बताया। उक्त ठेकेदार के द्वारा निर्माण कराये जाने की जानकारी होते ही तोड़-फोड़ की कार्यवाही करने पहुंचे अधिकारी व कर्मी उल्टे पांव वापस लौट गये। इस घटनाक्रम की सिंचाई महकमे में काफी सरगर्म चर्चा है। याद रहे सिंचाई विभाग की कालोनी ओैर दफ्तर से लगी रिक्त शासकीय जमीनों पर बेतहाशा अवैध कब्जा का दौर अब भी जारी है। इस ओर क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कोई नकेल नहीं कसी जा सकी है। नतीजन बेजाकब्जा की बाढ़ आती ही जा रही है।

Spread the word