December 23, 2024

40 बोरी कोयला के साथ पकड़ाया चोर

न्यूज एक्शन। कोयले की अफरा-तफरी करने वाले एक युवक को कुसमुंडा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। उक्त युवक के पास से पुलिस ने पिकअप में भरा 40 बोरी कोयला जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार कल पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक सीजी 12 एवी 1059 में भारी मात्रा में चोरी का कोयला भरा हुआ है और उसे अन्यंत्र खपाने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की टीम हरकत में आई और टीम बनाकर एसबीआई बैंक कुसमुंडा के पास घेराबंदी की। वाहनों की जांच पुलिस कर रही थी। गेवरा बस्ती कुसमुंडा निवासी आकाश अग्रवाल पिता अमीर अग्रवाल 23 वर्ष वाहन से कोयला ले जा रहा था।
तलाशी के दौरान पुलिस उक्त वाहन से भारी मात्रा में कोयला बरामद किया। पुलिस ने जब आकाश से कोयले के दस्तावेज की मांग की तो आकाश अग्रवाल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने आकाश के खिलाफ 41-1-4 धारा 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।

कटघोरा में बढ़ी सक्रियता
कटघोरा क्षेत्र में संचालित एसईसीएल की खदानें इन दिनों चोरों के निशाने पर है। क्षेत्र के कोयला खदानों से व्यापक पैमाने पर कोयला चोरी कर या तो ईंट भ_ों में या फिर चपड़ा उद्योग में खपा दिया जाता है। इसके अलावा जिले के बाहर भी व्यापक पैमाने पर चोरी का कोयला भेजा जा रहा है। पहले चोर कोरबा-कुसमुंडा, बांकी मोंगरा क्षेत्र के कोयला खदानों व साईडिंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे, लेकिन अब ठिकाना बदल दिए जाने की खबर है। नए सिरे से सांठगांठ कर यह धंधा खूब चमक रहा है। रोजाना कई ट्रीप वाहनें चोरी का कोयला लेकर निकल रही है। खास बात यह है कि इसके बाद भी कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।
सेटिंग का चल रहा खेल
कोयला चोरी का धंधा सेटिंग के दम पर जमकर फलफूल रहा है। राजनीतिक संरक्षण में कुछ रसखूदार लोग इस धंधे को बखूबी संचालित कर रहे हैं। रोजाना लाखों का कोयला चोरी किया जा रहा है।

Spread the word