बिलासपुर : अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के सवाल पर बौखलाए राजस्व मंत्री.. पत्रकारों से कहा आप ही कर लो कार्यवाही
बिलासपुर 09 फ़रवरी // छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आयोजित 2 दिवसीय अरपा महोत्सव में शामिल होने जाते वक़्त अल्प समय के लिए बिलासपुर में रुके जहां मीडिया से बात करते हुए एक सवाल पर नाराज हो गए और कहा कि मैं मजिस्ट्रेट तो नही हूं जो कार्यवाही करूँ आप ही कार्यवाही कर लीजिए।
दरअसल हुआ यूँ कि राजस्व मंत्री से अवैध निर्माण और प्लॉटिंग से जुड़ा एक सवाल करने पर राजस्व मंत्री नाराज हो गए और कहा कि मैं मजिस्ट्रेट नही हूं जो कार्यवाही करूँ आप लीक से हट कर सवाल पूछ रहे है। मैं दिमाग मे डिक्सनरी ले के नही चलता की एक एक मामले के बारे में बता पाऊं उन्होंने पत्रकार को ही कह दिया की आप ही कार्यवाही कर दो। अब राजस्व मंत्री के नाराज होने पर सवाल उठता है की उनके विभाग से जुड़े सवाल अगर उनसे ना करे तो आखिर किस से पूछा जाए। बहरहाल बिलासपुर में देखा जाए तो शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह खुलेआम अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण का खेल चल रहा है और भूमाफियाओं और जमीन दलालों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ की बाते भी अक्सर सामने आती रही है। एक तरफ आम आदमी को अपने छोटे छोटे काम कराने तहसील के चक्कर काटने पड़ते है तो वही भूमाफियों के काम चुटकी भर में ये अधिकारी निपटा देते है।