जिले के पहाड़ी कोरवा और बिरहोर गांवों में मूलभूत सुविधाओं का किया जायेगा आकलन.. कलेक्टर ने 12 अधिकारियों का दल किया गठित
कोरबा 10 फरवरी 2021. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की एक और विशेष पहल से जिले के जनजाति क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति आवश्यक सुविधाओं का आंकलन किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जनजाति निवासरत क्षेत्रों का दौरा कर सुविधाओं का आंकलन करने के लिए 12 सदस्यीय अधिकारियों का दल गठित कर दिया है। दल के सदस्य विशेष पिछड़ी जनजाति गांवों का भ्रमण करेंगे तथा गांव प्रमुख एवं स्थानीय लोगों से संपर्क करके गांव में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगे। दल के अधिकारी गांव में लोगांे के लिए उपलब्ध बिजली, पानी, आवास, सड़क, रोजगार आदि की स्थिति का आंकलन करते हुए 15 दिनों के भीतर विस्तृत कार्य योजना प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने पहाड़ी कोरवा और बिरहोर लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल, भोजन आदि सुविधाओं का लाभ दिलाने सराहनीय पहल की है। सुविधाओं का आकलन करने वाले दल तिथिवार निर्धारित गांव का दौरा करेंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार गठित दल 18 फरवरी को विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा के आश्रित ग्राम कदमझरिया, देवपहरी के आश्रित ग्राम जामभाठा, हरदीमौहा, कनसरा तथा ग्राम देवद्वारी का दौरा करेंगे। इसी प्रकार 22 फरवरी को विकासखंड कोरबा अन्तर्गत ग्राम अरेतरा, रपता एवं सूर्वे का दौरा करेंगे। 24 फरवरी को दल द्वारा कोरबा के ग्राम पंचायत गेरांव के आश्रिम ग्राम बांसाखर्रा का भ्रमण किया जायेगा। 26 फरवरी को कोरबा के ग्राम दरगा तथा सिमकेंदा का भ्रमण कार्यक्रम रहेगा। एक मार्च को दल द्वारा विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम समेलीभाठा, गुडरूमुड़ा एवं लालपुर में जनजातिय बस्तियों का भ्रमण किया जायेगा। तीन मार्च को विकासखंड पाली के ग्राम मझगांव एवं डोंगानाला के बिरहोर बस्ती तथा पांच मार्च को विकासखंड करतला के ग्राम बोकरदा के जनजाति बस्तियों का दौरा किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती कौशल द्वारा गठित अधिकारियों की 12 सदस्यीय दल में जिला स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गठित दल में परियोजना प्रशासक श्री एस के वाहने, सीएमएचओ डा. बी.बी. बोडे, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री बी.पी.भारद्वाज, कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री एस.के.गौर, परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री सोहन अंबस्ट, प्रभारी कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण श्री के.व्ही.मैथ्यू, उप संचालक कृषि श्री जे.डी.शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आनंद प्रकास क्रिसपोट्टा, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री एस.पी.सिंह, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विशाल सिंह यादव, सहायक संचालक मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण श्री जे.पी.खाण्डे एवं सहायक अभियंता के्रडा श्री एन.के.राय शामिल हैं।