December 23, 2024

सिद्धू को दोस्ती पड़ी महंगी

न्यूज एक्शन। नवजोत सिंह सिद्ध ने पुलवामा आतंकी हमले पर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद उन्हें टीव्ही पर प्रसारण होने वाले कामेडी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सिद्धू की मुसीबत और भी बढऩे की संभावना है। जिस तरह से उनके बयान से पाकिस्तान के प्रति दोस्ताना झलका है। उसे लेकर वे भले ही अपनी सफाई दे रहे हैं। परंतु उनके खिलाफ आमजन मानस का गुस्सा सोशल मीडिया पर नजर आने लगा है। सिद्धू को पाक की यह दोस्ती आने वाले दिनों में और भी भारी पड़ सकती है। पार्टी के भीतरखाने में ही सिद्धू के बयान को लेकर असंतोष बढऩे लगा है। सूत्र बता रहे हैं कि सिद्धू को कहीं पार्टी व मंत्री पद से गंवाना पड़ सकता है। पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। सिद्धू के खिलाफ बढ़ते जा रहे आक्रोश के बाद पार्टी अगर उन्हें खुद से अलग कर देती है तो हैरानी वाली बात नहीं होगी। जिस तरह से तरह-तरह की बाते सामने आने लगी है उनसे तो सिद्धू की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही नजर आ रही है।

Spread the word