मेमू व पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी से लौटेगी पटरी पर
कोरबा 20 फरवरी। कोरोना संक्रमण की वजह से 11 माह से बंद पड़ी मेमू व पैसेंजर ट्रेन 22 फ रवरी से पटरी पर आ जाएगी। रेल प्रबंधन ने अंततः सुबह रायपुर जाने व बिलासपुर से कोरबा आने की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करा दी। रायपुर-कोरबा- गेवरा रोड़ व बिलासपुर-गेवरारोड़ ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। दोनों ट्रेन वर्तमान में स्पेशल मेमू व पैसेंजर के रूप में चलेगी।
मार्च 2020 में लागू हुए लाकडाउन के बाद कोरबा रेलखंड समेत पूरे देश में ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया। स्थिति सामान्य होने पर रेल प्रबंधन ने चरणबद्ध ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है। 11 माह तक ट्रेन बंद रहने से यात्रियों का आवागमन थम गया। आवश्यकता पड़ने पर बाहर जाने के लिए निजी वाहन का उपयोग कर रहे थे। आम लोगों के लिए यह महंगा सफ र था। अन्य क्षेत्र में ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर क्षेत्र में भी मांग उठने लगी थी। अलग-अलग स्तर पर आंदोलन भी किया गया। इस दौरान कुसमुंडा में हुए आंदोलन के दौरान रेलवे अधिकारियों ने 15 दिवस में सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। बोर्ड से स्वीकृति लेने के बाद आखिरकार रेलवे अधिकारियों ने दो ट्रेन परिचालन का आदेश जारी कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के डिप्टी कामर्शियल मैनेजर डा एसएन मुखर्जी ने आदेश जारी कर कोरबा रेलखंड में दो स्पेशल ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति दी है। इसमें रायपुर-कोरबा- गेवरारोड़ 22 फ रवरी को रायपुर से रवाना होकर शाम 7.05 बजे कोरबा आएगी और दूसरे दिन 23 फ रवरी को सुबह 6.50 बजे कोरबा से छूटेगी। इसके बाद ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। वहीं बिलासपुर से सुबह 7.30 बजे छत्तीसगढ़ रैक कोरबा आएगा।