December 23, 2024

अमर शहीद वीर मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर भब्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए भूमिपूजन सम्पन्न

बिलासपुर 21 फरवरी। अमर शहीद वीर मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम ग्राम पंचायत धर्मशाला में किया गया। यहां तीन लाख रुपयों की लागत से भव्य प्रवेश द्वार अमर शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर बनाया जाएगा। साथ ही चबूतरा निर्माण भी अमर शहीद के नाम पर किया जाएगा। इस अवसर पर रमतला स्कूल प्रांगण में भी पुराने जर्जर स्कूल को तोड़कर नया स्कूल भवन बनाया गया है जिनका फीता काटकर बिलासपुर सांसद अरुण साव एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने शुभारंभ किया।

मुख्य अभ्यागत बिलासपुर सांसद अरुण साव, बेलतरा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, जनपद के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, चंद्र प्रकाश सूर्य जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, सक्रिय नेता राजेंद्र साहू, शाखन दरवे, महासचिव, राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत राकेश सूर्यवंशी, लवकुमार सूर्या, महामंत्री योगेश बोले, रमतला के सरपंच संतोष सूर्यवंशी मंडल अध्यक्ष श्याम सारथी, मंडल अध्यक्ष हरबंस कस्तूरिया गांव के प्रमुख गण एवं गांव के सभी सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the word