December 23, 2024

बड़ी खबर : CM बघेल की सुरक्षा में सेंध ! राजकीय विमान के साथ कपल ने कराया फोटोशूट

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस हेलीकाॅप्टर से सरकारी दौरा करते हैं, उसकी सुरक्षा व्यवस्था बेहद तगड़ी होनी चाहिए, लेकिन इस पर सेंध लग गई है। राजकीय विमान का इस्तेमाल फोटो शूट के लिए किया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि यह फोटो शूट राजधानी के पुलिस लाइन के हैंगर में शासकीय विमान के खड़े रहने के दौरान किया गया है। जिसे स्वाभाविक तौर पर सुरक्षा में सेंध कहा जाए, तो अनुचित नहीं है। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध का लगाने का आरोप लगाया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक जो कपल राजकीय विमान के साथ फोटो शूट करा रहा है, उसे किसी भाजपा नेता का करीबी रिश्तेदार बताया गया है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Spread the word