December 23, 2024

पाली महोत्सव में इस बार स्थानीय कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ… 6 मार्च तक मंगाई गई प्रविष्टियाँ

कोरबा, 2 मार्च 2021. इस बार पाली महोत्सव में कोरबा जिले के स्थानीय लोक कलाकार भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। कोरबा जिले के पाली विकासखंड मुख्यालय में 11-12 मार्च को होने वाले इस भव्य समारोह में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के ईकछुक दलो से जिला प्रशासन द्वारा 6 मार्च शाम 4 बजे तक प्रविष्टियाँ मंगाई गई है।
पाली महोत्सव में देशभक्ति प्रस्तुति, छतीसगढ़ी लोक नृत्य, लोक संगीत- गायन, शास्त्रीय गायन, आदि विधाओं की प्रस्तुतियों के लिए ईक्क्षुक दलो को निर्धारित प्रपत्र में अपनी प्रविष्टि सहायक आयुक्त कार्यालय, कलेक्टोरेट कोरबा में जमा करनी होंगी। निर्धारित तिथि और समय के बाद मिली प्रविष्टियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Spread the word