December 23, 2024

रवि राठौर होंगे बरपाली के नए नायब तहसीलदार, प्रांजल मिश्रा को प्रभारी तहसीलदार दर्री का चार्ज

कोरबा 08 मार्च 2021. जिले में नवनिर्मित दर्री तहसील के प्रभारी तहसीलदार अब श्री प्रांजल मिश्रा होंगे। श्री मिश्रा की बरपाली उप तहसील में नायब तहसीलदार की पदस्थापना में आंशिक संशोधन कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में आज कार्यालयीन आदेश भी जारी कर दिया है। दर्री तहसील में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर को उप तहसील बरपाली का नया नायब तहसीलदार बनाया गया है।

Spread the word