December 24, 2024

कांशीराम की जयंती पर होगा संगोष्ठी का आयोजन

कोरबा 10 मार्च। बसपा के संस्थापक सदस्य कांशीराम के जन्मदिन 15 मार्च को संगोष्ठी का आयोजन निहारिका क्षेत्र स्थित आदिवासी भवन में किया जाएगा। इस संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम शामिल होंगे। जिसकी तैयारी सभी विधानसभा क्षेत्रों में शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य ओमप्रकाश खुसरो, जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी व मूलचंद आजाद के द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई।

इसी तरह कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेश अकेला, श्याम सिंह, श्यामलाल कुर्रे के द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। जिसमें तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव सत्यजीत कुर्रे, जोन अध्यक्ष अमृता रनाडे, वर्षा रत्नाकर, चंद्रकला दीप आजाद, चिंताराम आजाद, भुवनेश्वर, सुशील भारद्वाज, मनोज हिरवानी, दिलीप कुर्रे सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे। कोरबा विधानसभा अध्यक्ष धनंजय चंद्रा व महासचिव कपिल चौहान के द्वारा भी कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई।

Spread the word