साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा, स्वास्थ्य केंद्रों में लग रही भीड़
बरपाली 13 मार्च। साठ वर्ष से अधिक उम्रदराज के आम आदमी को कोरोना का टीका सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जा रहा है। वहीं कुछ उप स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
इसके पूर्व फ्रंट लाइन के कार्यकर्ता जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं मितानिनों को पहले टीका लगाया जा चुका है। अभी साठ वर्ष के अलावा राजस्व पुलिस एवं पंचायत विभाग के साथ साथ बी पी तथा सुगर के मरीजों को लगाया जा रहा है, जिसके लिए एम बी बी एस डाक्टर का जांच रिपोर्ट जरूरी है। आज प्रत्येक केन्द्रों मे चालीस पचास के करीब लोगों को टीका लगाया गया है। अब सभी केन्द्रों मे टीका के लिए भीड़ लगेगी।