November 23, 2024

एसईसीएल कालोनी क्षेत्र की सड़कें जर्जर स्थिति में

कोरबा 14 मार्च। एसईसीएल बांकीमोंगरा में कर्मचारियों की कॉलोनी और दूसरे हिस्सों की जर्जर सड़क को लेकर प्रबंधन एक तरह से उदासीन है। सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अधिकारियों ने सिर्फ अपने मतलब के हिस्से को ठीक करा लिया है उसकी नजर में दूसरे क्षेत्र आखिर क्यों नहीं है।

लंबे अरसे बाद भी कोयलांचल बांकीमोंगरा में एसईसीएल कर्मचारियों से संबंधित आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों की सडक़ें बदहाली की काली छाया से मुक्त नहीं हो सकी हैं। रखरखाव के अभाव में इनकी दुर्गति काफी समय से बनी हुई है। इन सड़कों पर आवाजाही करने में लोगों को काफ ी मुश्किलें पेश आ रही हैं। अनेक मौकों पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और लोगों को नुकसान हुआ है। इस के चक्कर में लोगों का काफ ी रुपया खर्च हुआ है। इस बारे में लोगों ने प्रबंधन को जानकारी दी है। इसके साथ ही अपेक्षा की गई थी। सड़कों को ठीक ठाक किया जाए। स्थानीय लोग बताते हैं कि एसईसीएल प्रबंधन ने ऑफिसर कॉलोनी क्लब और हॉस्पिटल जाने वाले मार्ग ठीक-ठाक करा लिया है। पिछले दिनों इतने हिस्से का डामरीकरण कराने के साथ लोगों को उम्मीद जगी थी। दूसरे इलाकों को बेहतर करने के बारे में ध्यान दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वर्तमान में बांकीमोंगरा की कर्मचारियों की कालोनियों की सड़कें बदहाल हैं। इस वजह से बनी हुई है। तस्वीरों को देखकर नहीं लगता कि यहां लाभकारी कंपनी कर्मचारी और उनके परिजन रहते होंगे। कर्मचारियों ने मांग की है कि कल्याण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य को यहां भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए। ऐसा होने पर एसईसीएल की कथनी और करनी का सच सामने आएगा।

Spread the word