पालीटेक्निक स्टूडेन्ट ने कर ली खुदकुशी
कोरबा 14 मार्च। कटघोरा क्षेत्र के रजकम्मा के नवापारा पंचायत के रहने वाले एक तकनीकी कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम गोविंद दास मानिकपुरी पिता पुसउ दास मानिकपुरी है. मृतक गोविंद बिलासपुर के कोनी स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत था. पिछले दिनों वह बिलासपुर से अपने घर नवापारा (रजकम्मा) आया हुआ था. घरवाले और परिचितों की माने तो मृतक गोविंद करीब एक साल से मानसिक रूप से परेशान था. परिजन सेंदरी के मनोचिकित्सालय में उसका उपचार भी करा रहे थे लेकिन वह स्वस्थ हो पाता इससे पहले ही गोविंद ने अपनी इहलीला खत्म कर ली.
मामले में नियुक्त जांच अधिकारी एनएस पैकरा ने बताया कि आज रजकम्मा से सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश गांव के सेतमुड़ा तालाब के किनारे बरगद के पेड़ पर झूल रही है. उसकी मौत भी हो चुकी है. सूचना पर तत्काल हरकत में आते हुए प्रभारी अशोक शर्मा ने स्टाफ को घटनास्थल के लिए रवाना किया. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा रवाना किया. मृतक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है. फांसी पर झूलने के लिए उसने अपने ही स्कार्फ को फंदा बनाया था.
दरअसल मृतक गोविंद दास बिलासपुर में पढ़ाई करता था जबकि उसके पिता पुसउराम भी बिलासपुर में रहकर काम करता था. दोनों एक ही मकान में साथ रहते थे. पिछले साल जब गोविंद को पढ़ाई के लिए बिलासपुर भेजा जा रहा था तो उसने पढ़ाई-लिखाई करने से मना कर दिया था. इसके बाद से ही वह मानिसक तौर पर अस्वस्थ हो चला था. दो दिन पहले दोनों पिता-बेटे नवापारा घर आये हुए थे. आज सुबह गोविंद ने घरवालों को बताया कि वह दिशा-मैदान के लिए तालाब की ओर जा रहा रहा है. करीब चार-पांच घण्टे बाद भी गोविंद वापिस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी बीच उसकी लाश तालाब के किनारे बरगद के पेड़ पर झूलती हुई पाई गई. कटघोरा पुलिस ने परिवार वालो का प्राथमिक बयान दर्ज कर लिया है. मर्ग कायम, पोस्टमार्टम व अन्य वैधानिक कार्रवाई भी पूरी की जा चुकी है. मृतक गोविंद ने किसी तरह का सुसाइड नोट नही छोड़ा है.