December 23, 2024

कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टों में पकड़ा तीन मोबाइल लुटेरे

कोरबा 15 मार्च। कोतवाली पुलिस एक बार फिर मोबाईल लूट के आरोपी को शिकायत के चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए तीनो आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुके है।

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के मुताबिक गेवरा घाट तुलसीनगर निवासी दुकालू राम पटेल ने थाना पहुंचकर तीन लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की आज सुबह ट्रेक्टर में रेत भरकर गौरा चौक में रेत खली करने गया था इसी दौरान जबरदस्ती जेब में रखे मोबाईल व नगदी रकम की लूट कर ली। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना पर कोतवाली पुलिस ने राताखार पहुंचकर घेराबंदी करते हुए शिवा बंजारे उर्फ़ दिल्ली 20 वर्ष राम सागर पारा , संतोष केवट उर्फ़ मोटू 30 वर्ष रामसागर पारा एवं दीपक राजपूत 20 वर्ष रामसागर पारा को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए सभी आरोपी के खिलाफ धारा 354 ,34 के तहत करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Spread the word