December 23, 2024

कोरोना: छत्तीसगढ़ में 4098 सक्रिय मरीज, आज सात की हुई मौत

रायपुर 15 मार्च। छत्तीसगढ़ में आज रात 09.00 बजे तक 645 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 203 रायपुर जिले से हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या कुल 4098 हो गई है। आज प्रदेश में कोरोना से 7 लोगों की मौत होने की भी खबर है।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 154, राजनांदगांव 33, बालोद 6, बेमेतरा 11, कबीरधाम 0, रायपुर 203, धमतरी 16, बलौदाबाजार 13, महासमुंद 19, गरियाबंद 2, बिलासपुर 50, रायगढ़ 13, कोरबा 9, जांजगीर-चांपा 21, मुंगेली 4, जीपीएम 1, सरगुजा 39, कोरिया 12, सूरजपुर 18, बलरामपुर 2, जशपुर 7, बस्तर 1, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 0, कांकेर 7, नारायणपुर 2, बीजापुर 0 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं |आज कुल 7 कोरोना मौतें हुई हैं। 

Spread the word