मजदूरों को निकाला काम से, रोके मालगाड़ी के पहिए
कोरबा 16 मार्च। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन एनटीपीसी सीपत संयंत्र की मालगाड़ी में कोयला भरने के बाद तारपोलिंग लगाने वाले मजदूरों को काम पृथक कर दिया गया। इसके विरोध में मजदूर व ग्रामीणों ने मालगाडी रोक आंदोलन किया। एनटीपीसी प्रबंधन ने पुराने मजदूरों को कार्य पर रखने का आश्वासन दिया, इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की दीपका खदान से एनटीपीसी सीपत संयंत्र के मेरी गो राउंड एमजीआर रेल लाईन के माध्यम से कोयला आपूर्ति किया जाता है। साईलो में कोयला लोड होने के बाद मालगाड़ी के वैगन को तिरपाल से ढंका जाता है। इस कार्य में स्थानीय मजदूर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को कार्य से निकाल दिया गया। इससे नाराज मजदूरों के साथ जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सोमवार को आंदोलन करते हुए मालगाड़ी के पहिए रोक दिए। जानकारी मिलने पर एनटीपीसी के अधिकारी पहुंचे और समझाइश देने के साथ आश्वस्त किया कि वर्तमान में जो मजदूर काम कर रहे हैं, वही मजदूर यथावत काम करते रहेंगे। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कौशल श्रीवास, पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, हरदी बाजार तहसीलदार पंचराम सलामी, हरदीबाजार चौकी प्रभारी रमेश पांडे, एनटीपीसी सीपत के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन चंद्रा, उप महाप्रबंधक, के राय एमजीआर सोमित, सीएसआर जनपद सदस्य उत्तम पटेलए चंद्रपाल पटेल, राजेश राठौर, सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उतरदा, नेवसा सरपंच धर्म सिंह कंवर, उपसरपंच शिव लाल यादव, रेकी सरपंच सुंदर सिंह समेत मजदूर दीपक राजपूत, प्रकाश राठौर, धेनवा चौहान, नितेश चौहान, विक्रम राठौर, नंदलाल पटेल, राजा बाबू पटेल, निर्मल पटेल, शिवरतन कश्यप, वीरेंद्र राठौर, कृष्णा पटेल, सत्येंद्र राठौर, विकास, जय सिंह, सत्रोहन राजपूत, आवेशकांत, पुनिलाल, मंगलदास, सचिन बर्मन समेत काफी संख्या में ग्रामीण व मजदूर उपस्थित रहे।