December 28, 2024

सी सी आई अकलतरा के 1998 से बंद सीमेंट प्लांट को विनिवेश नीति में शामिल करने की मांग

रायपुर 16 मार्च। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को पत्र लिख कर जांजगीर जिला के अकलतरा मे स्थित सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ( c.c.I) अकलतरा सीमेंट प्लांट, जो 1998 से बंद है, को विनिवेश नीति में शामिल करने की मांग की है।

विधायक ने अपने लिखे पत्र में सी सी आई सीमेन्ट प्लांट को लेकर नीति आयोग अध्यक्ष से गुजारिश की है कि भारत सरकार घाटे मे चले रहे उपक्रमों को नीलाम या बिक्री की योजना बना रही है जिसमे अकलतरा के सीमेंट कारपोरेशन के उपक्रम को भी सम्मिलित कर लिया जाए, क्योकि 23 साल से बंद फैंक्टरी से सरकार के राजस्व को हर साल करोड़ो का नुकसान हो रहा है। वर्तमान मे प्रदेश मे 13 सीमेंट की फैक्टरीयां संचालित है जो मुनाफा कमा रही हैं। इनमे से कोई भी इसे खरीद सकता है, क्योकि अकलतरा के सीमेंट फैक्टरी के पास खुद के खदान और परिवहन के लिए खुद की रेललाईन है जिसे विनिवेश कर यहा के लोगो के लिए रोजगार उपलब्ध करा सकते है और इस जगह का सदुपयोग भी होगा।

Spread the word