बालको मंडल ने किया वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगों का अभिनंदन
कोरबा 22 मार्च। राष्ट्रीय एवं प्रदेश के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी बाल्को मंडल के द्वारा एवं पार्षद-मंडल महामंत्री एव्म बाल्को के टीकाकरण प्रभारी लुकेश्वर चौहान लुक्की के मार्गदर्शन में बाल्को में 21 मार्च से 5 अप्रैल तक बाल्को मंडल द्वारा टीकाकरण के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की है। जिसमे बाल्को के सभी वार्डो से जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को बस के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले जा रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी बाल्को मंडल द्वारा उनका हर प्रकार से सहयोग किया जा रहा है ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो। आज बाल्को में वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगों को फूल-माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनदन किया गया।
बालको के भारतीय जनता पार्टी के टिकाकरण प्रभारी लोकेश चौहान लुक्की ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री से पूर्ण स्वदेशी को वैक्सीन का टीकाकरण लगवा कर देश के वैज्ञानिकों का सम्मान किया है। हम सभी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बने एवं आम जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवायें। इस स्वागत कार्यक्रम में जिला के उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, मंडल महामन्त्री शैलेन्द्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लखन लाल चंद्रा, संजय सिंह, वार्ड की मितानिन-कमला जायसवाल, मितानिन-गणेश साहू एवं वार्डवासी उपस्थित थे।