December 23, 2024

ठीक हो सकने वाली पेयजल योजनाओं और हैण्डपंपो की एक सप्ताह में हो मरम्मत – कलेक्टर किरण कौशल

पीने के पानी की समस्या वाले इलाकों की पहचान कर समस्या के निपटान के लिए अभी से हो तैयारी

कोरबा 23 मार्च 2021. कोरबा जिले में छोटे-छोटे कारणों से बंद पड़ी पेयजल योजनाओं और खराब हैण्डपंपों को आने वाले एक सप्ताह में ठीक कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया। कलेक्टर ने आज जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऐसे इलाकों की पहचान कर तत्काल बंद या खराब नल जल योजनाओं के सर्वे और खराब हैण्डपंपों का चिन्हांकन करने की भी समीक्षा की। श्रीमती कौशल ने ऐसे इलाकों में ठीक हो सकने वाली नल जल योजनाओं की मरम्मत का काम शुरू करने को कहा है। इसके साथ ही खराब हैण्डपंपों को सुधारने और ग्रामीणों की मांग पर नए हैण्डपंपों की स्थापना का काम भी आवश्यकतानुसार प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने सरपंचों तथा सचिवों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर पीने के पानी की समस्या के बारे में पूरी जानकारी लेकर समाधान के लिए तत्काल यथोचित काम शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। श्रीमती कौशल ने पीने के पानी की समस्या के लिए जिला तथा अनुभाग स्तर पर एक-एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करने को कहा ताकि लोग गर्मी में पीने के पानी की समस्या संबंधी सूचना प्रशासन तक पहुंचा सकें। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को भी इसके लिए जरूरी तैयारियां अपने स्तर पर ही समय रहते करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों के कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्यक्षतः मौजूद रहे। चारों अनुविभागों के एसडीएम और पांचो विकासखण्डों के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए

Spread the word