December 23, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी रंगोली, रायपुर के शिवा ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

रायपुर 24 मार्च। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बना कर 24 मार्च बुधवार को वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। PM नरेंद्र मोदी की ये सबसे बड़ी रंगोली है। रंगोली 3 हजार वर्ग फीट में बनाई गई है, जो 60 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी है।

गौरतलब है की 17 मार्च से लगातार इसे बना रहे है। ये रंगोली लगभग तैयार हो गई थी। लेकिन सोमवार और मंगलवार को आई आंधी- तूफान के कारण बिगड़ गई और उन्होंने फिर से इसे तैयार किया गया है।

रंगोली आर्टिस्ट मानिकपुरी का कहना है कि प्रधानमंत्री देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर रहे है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े फैन है। यही कारण है कि उन्होंने अकेले इतनी बड़ी रंगोली बनाई है। आर्टिस्ट ने यह भी कहा कि वे उनसे एक बार मिलना चाहते है।

बता दें आज शिवा मानिकपुरी का नाम वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज हो गया है। ये रिकार्ड प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बनाने के लिए प्रमाण पत्र दिया है। ये रंगोली देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल परिसर में बनाई गई है, जिसे देखने के लिए अब बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे है।

Spread the word