December 23, 2024

भाजयुमो ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया

मुंगेली 4 अप्रैल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश आह्वान पर बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को मुंगेली जिला मुख्यालय के परशुराम चौक पुराना बस स्टैण्ड स्थित स्वर्ण जयंती जय स्तंभ में पुष्पांजलि तथा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया।

इस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर ने कहा कि अपने प्राणों की आहुति दे कर के इस देश को सुरक्षित रखने वाले वीर शहीदों के प्रति छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया गंभीर नहीं हैं। छत्तीसगढ़ को हिला देने वाली यह घटना निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा। नक्सलियों ने इस बात की सूचना 10 दिसंबर को ही दे दिया था कि 20 साल बाद अब पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी की स्थापना दिवस पर, पी एल जी ए सप्ताह नहीं, बल्कि वर्ष मनाएंगे। यानी सबसे ज्यादा हमले, ज्यादा तबाही की सूचना नक्सलियों ने पहले ही जारी कर दिया था। बावजूद इसके इस प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने और पूरी प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इन विषयों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तथा इस संबंध में कोई भी आवश्यक पहल नहीं किया जिसका खामियाजा इस घटना के माध्यम से जवानों को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी। इस घटना की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, गिरीश शुक्ला, प्रेम आर्य, सुनील पाठक, मोहन मल्लाह, राणा प्रताप सिंह, रामशरण यादव, कोटू दादवानी, मानस सिंह बैस, प्रदीप पाण्डेय, मुकेश रोहरा, जितेंद्र दावड़ा, साथ ही युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य अनुराग सिंह, मिथलेश केशरवानी, जिला महामंत्री अमितेष विज्जु आर्य, करन सिंह, विश्वनाथ साहू, वैभव ताम्रकार, गीतेश साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word