December 23, 2024

कोरबा: 11 से 15 वर्ष के बच्चे भी संक्रमित मिले, रविवार को 189 मरीजों की हुई पुष्टि

कोरबा 4 अप्रैल। कोरोना का संक्रमण कोरबा जिला और खासकर कोरबा शहर के नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत बड़ी तेजी से चारों ओर फैल रहा है। रविवार को अपेक्षाकृत आंकड़े में कुछ कमी दर्ज हुई लेकिन फिर भी 189 का आंकड़ा छू ही लिया। एक ही परिवार के कई-कई सदस्य संक्रमित मिलने लगे हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। आज रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक 11 वर्ष आयु तक के 15 बच्चे भी संक्रमण से प्रभावित हुए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लॉक से कुल 5, कटघोरा ग्रामीण से 32, शहरी क्षेत्र से 43, कोरबा ग्रामीण से 2, शहर क्षेत्र से 102, पाली ब्लाक से 2 एवं पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक से 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 103 पुरुष व 86 महिलाएं शामिल हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम करतला, सरगबुंदिया प्रभावित क्षेत्र हैं। कटघोरा ब्लॉक के परममित्र नगर बतारी, अमरपुर बगदेवा, आदर्शनगर कुसमुण्डा, गरुण नगर दीपका, बाबा एजेंसी पाली रोड दीपका, बेलटिकरी बसाहट, सीएसईबी कालोनी जमनीपाली, एचटीपीएस टाउनशिप, चोरभट्टी आईबीपी, दर्री बस्ती, ढुरेना बस्ती, बलगी कालोनी, पुराना एफ टाइप एचटीपीएस, गेवरा बस्ती कुसमुण्डा, गोपालपुर आईओसीएल, ज्योति नगर, कबीर चौक कुसमुण्डा, कटघोरा वार्ड-15, कुसमुण्डा, विकासनगर, कटाईनार बांकीमोंगरा, दीपका कालोनी, आजाद चौक, स्याहीमुड़ी, वार्ड-1 प्रेमनगर से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक के अग्रसेन चौक, अमरैयापारा, शारदा विहार, एसएस इनक्लेव, बालको, भदरापारा, सीएसईबी कालोनी, डीडीएम रोड, देवपहरी लेमरू, दुरपा रोड, गोढ़ी वार्ड 10, दर्री रोड रामसागरपारा, इंडिस्ट्रीयल एरिया, सिंचाई कालोनी, जैन हाउस टीपी नगर, कांशी नगर, मानिकपुर, कोसाबाड़ी, एमजेएम स्कूल बालको, साडा कालोनी, एमपी नगर, आरपी नगर, पुराना बस स्टैंड, पथर्रीपारा, पुरानी बस्ती कोरबा, रेलवे कालोनी, राताखार, आरएसएस नगर, रूमगरा, एसबीएस कालोनी, सीतामणी, सर्वमंगला नगर दुरपा, सुभाष ब्लॉक, तुलसी नगर, पाली ब्लॉक के मुड़ापार, पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के मानिकपुर व मोरगा से भी संक्रमित मिले हैं।

Spread the word