December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में आज मिले 14519 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा है डरावना

रायपुर 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में आज 14519 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन के बाद भी मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आ रही है।आज राजधानीरायपुर में 1 दिन में आज 3081 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 67 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वही बिलासपुर में भी आज 1260 नए संक्रमित मिले इसके बाद दुर्ग में 1659 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

कोविड-19 कंट्रोल सेंटर के मुताबिक आज बिलासपुर में 32 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हुई है।

इसके अलावा बीते 24 घण्टों में दुर्ग में 16 और जांजगीर चांपा में 12 मौतें हुई

जबकि कोरबा में 699 नए संक्रमित मरीज मिले वही रायगढ़ में 855 s39 मरी हुई है जबकि राजनांदगांव में 885 नए संक्रमित मरीज मिले

प्रदेश के बाकी जिलों में कोरोना संक्रमण की महामारी का हाल देखने के लिए स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर के चार्ट का अवलोकन करें।

Spread the word