December 24, 2024

कोविड 19 बचाव के लिए मास्क,सुरक्षित दूरी एवं टीकाकरण ही सही उपाय – मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम

कोरबा 01 मई। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल बैठक द्वारा जन जागरूकता अभियान, विगत 15 दिनों से चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम , श्री पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा , श्री राजकिशोर प्रसाद महापौर कोरबा ,श्रीमती शिवकला कंवर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा ,श्री श्यामसुंदर सोनी सभापति व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोदावरी राठौर एवं श्रीमती प्रीति कंवर ने गूगल मीटिंग लिंक से जुड़कर बातें की एवं जन जागरूकता का संदेश दिया । इसमें बड़ी संख्या में बालक ,पालक ,जनप्रतिनिधि, प्राचार्य ,शिक्षक व्याख्याता ,सीएसी ,सीआरसी ने हिस्सा लिया । गुगल मिटिंग एवं यूट्यूब, फेसबुक लाइव से सभी लाभांवित हुए । संचालिका श्रीमती निशा चंद्रा , श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव के युगल संचालन में परिचय के साथ स्वागत किया गया । संयोजक श्री कामता जायसवाल प्रभारी प्राचार्य तुमान द्वारा ऑनलाइन जागरूकता संदेश दिया गया। जिला कोरबा के प्रगति रिपोर्ट श्री सतीश पांडेय जी के देने के पश्चात मंत्री जी का उद्बोधन हुआ । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.टेकाम ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से अपने साथ दूसरों को कैसे बचायें, यह चिंता का विषय है । टीकाकरण ही सही उपाय है और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं । कोरोना संक्रमण से बचाव ,रोकथाम के लिए शिक्षक समुदाय विभिन्न ड्यूटी करते हुए भी जो, ऑनलाइन के माध्यम से जागरूकता संदेश फैलाकर छात्रों व अभिभावकों को फोन कर ,घर घर समझाईस दे रहे हैं ।यह सराहनीय है । महापौर राजकिशोर प्रसाद कोरबा ने शासन प्रशासन के द्वारा किए जा रहे, विभिन्न प्रकार के सहयोग और साधन सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी उपयोगी जानकारी दी । विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर ने छात्रों और अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा ,कि वे प्रोटोकाल के सारे नियम का पालन करें, तभी कोरोनावायरस से बच सकते हैं । श्रीमती शिवकला कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत ,ने बाहर निकलने पर अनिवार्य मास्क लगाने ,दो गज दूरी पर रहने कहा । श्री सोनी जी सभापति महोदय ने कहा कि मास्क लगाएं 2 गज की दूरी बनाएं और बीच-बीच मे हाथ धोने एवं सेनीटाइज करने कहा । वर्चुअल मीटिंग में श्री सतीश कुमार पाण्डेय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के द्वारा कोरोना हो ही ना, इसके लिए सावधान रहने के लिए कम से कम पांच साथियों संबंधियों को समझाइश देने कहा । उन्होंने 15 दिनों से चलाये जा रहे ऐसे ही जन जागरूकता अभियान की जानकारी दी । कोरबा जन जागरूकता अभियान के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए अब आगे फोन कांटेक्ट चैन (दूरभाष संपर्क श्रृंखला )बनाकर जागरूकता फैलाने की बात कही । श्री पुरुषोत्तम पटेल, श्री विश्वनाथ कश्यप, श्री मनोज सराफ जी ने भी कार्यक्रम में अपना विचार रखे। श्री राकेश टंडन एवं श्री भूपेंद्र राठौर जी के मेहनत से इसका इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब, एवं फेसबुक में किया गया।जिले के दूरस्थ अंचलो से जुड़े विद्यार्थियों मे से कुछ ने,मंत्री जी से प्रश्न भी किया।, जिसमें कु कामना पटेल अरदा ने प्रश्न किया कि मलेरिया और कोरोना के लक्षण एक जैसे है, तो हम कैसे जानेंगे कि हमे कोरोना टेस्ट कराना है। बैजू सोनी तुमान की, जिज्ञासा थी कि इजरायल में टीकाकरण पूरा हो चुका है तो भारत मे कब तक टीकाकरण पूरा होगा। राज राठौर उत्तरदा ने प्रश्न किया कि टीकाकरण के प्रथम डोज के बाद भी कोरोना पॉजिटिव क्यो आ रहे है। शैली शर्मा ने कोरोना में गांव में फैले अंधविस्वास को कैसे दूर करे।पायल यादव हरदीबाजार ने लोकड़ौउन की उपयोगिता पर प्रश्न किया।इन सभी प्रश्नों को माननीय मंत्री महोदय ने अच्छे से बच्चों की जिज्ञासा शांत किये। शिक्षक समुदाय से कामता जायसवाल ने मंत्री महोदय के सामने विचार रखे , कि शिक्षा विभाग कोरबा का यह जन जागरूकता अभियान, कोरबा जिला में संक्रमण रोकने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, क्या ऐसे कार्यक्रम पूरे राज्य में नही चलाया जा सकता। इस पर मंत्री महोदय ने हामी भरी। SMDC के अध्यक्षो श्री पालू राम, श्री बंटी अग्रवाल,श्री अनूप चंद्रा जी ने भी मंत्री महोदय को कोरबा जिले की स्थिति के बारे में अवगत कराया। एवं शिक्षको के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना किये। अंत मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडेय ने सबका आभार प्रदर्शन किए। आज कोरबा जिले के समस्त क्लस्टर प्राचार्य श्री एल के साहू, डॉ फरहाना अली, श्री सहदेव डिंडोर, श्रीमती संगीता साव एवं अन्य उपस्थित थे।

Spread the word