November 7, 2024

आई जी रतनलाल डांगी ने बेहतर कार्यों के लिए एस पी अभिषेक मीण व कोरबा पुलिस टीम को बधाई दी

कोरबा 13 मई। बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी आज एक दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे। बिलासपुर आईजी ने कोरबा जिले में लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस द्वारा बनाए गए सभी व्यवस्था का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा कोरबा शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं सीमावर्ती बैरियर में ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों से बातचीत कर उनका हौसला अफजाई किए तथा सभी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कठिन परिश्रम कर लगातार कर्तव्य निर्वहन के लिए सभी को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अवैध जुआ, सट्टा, शराब, एवं मादक द्रव्य के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई एवं व्यवस्था को सबसे बेहतर माना तथा 21 अप्रैल 2021 को उरगा थाना भैसमा में घटित तिहरे अंधे हत्याकांड के प्रकरण के त्वरित निराकरण, आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में अत्यंत अल्प समय में कोरबा पुलिस द्वारा निराकरण करने की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं कोरबा पुलिस टीम को बधाई दिया तथा उक्त टीम को 10000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की।

इस दौरान कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word