December 23, 2024

बारिश से पहले करायें नालों की सफाई, जल भराव की स्थिति निर्मित न हो : श्रीमती महोबिया

मानसून को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन एवं राहत व्यवस्था के लिए हुई वर्चुअल बैठक

कोरबा 18 मई 2021। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष से बाढ़ आपदा राहत बचाव संबंधित वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश से पूर्व नालों की सफाई पूरी कर ली जाये। नाली एवं नालों की वजह से कहीं भी जल भराव अथवा गंदगी फैेलने जैसी स्थिति निर्मित न हो। नदी के ऐसे क्षेत्र जहां लोग निवास करते हैं उन क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी तथा आपात स्थिति में राहत व्यवस्था के संबंध में अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। बैठक में श्रीमती महोबिया ने नदी एवं नाले वाले क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि ऐसे अतिक्रमण जिससे जल बहाव में व्यवधान हो, एसडीएम उस पर समुचित कार्यवाही करें। बैठक में होमगार्ड के जिला सैनानी श्री सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्री भरोसा राम ठाकुर सहित अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री भूपेन्द्र बंजारे और जल संसाधन विभाग तथा नगरीय निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने सभी एसडीएम और नगरीय निकायों के अधिकारियों से नदी-नालों के संबंध में जानकारी लेकर निर्देशित किया कि बारिश आने से पूर्व सभी नालों की सफाई कार्य पूरी कर ली जाए। उन्होंने विकासनगर कुसमुण्डा, बलगी-सुराकछार क्षेत्र के नाले को साफ कराने, छोटी नालियों की सफाई कराने तथा किसी प्रकार के जल भराव को रोकने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों को रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाने तथा बारिश के मद्देनजर कालोनी सहित आसपास सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को नदी-नाले वाले क्षेत्रों, डूबान क्षेत्रों का सर्वे कराने तथा अतिक्रमण पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
पहले से ही तय हो राहत शिविरों की जगह, हों पर्याप्त व्यवस्थाएं- अपर कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने आगामी मानसून के मौसम के दौरान भारी बारिश के कारण जल भराव जैसी स्थितियों वाले स्थलों का पहले से ही चिन्हांकन करने के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने ऐसे स्थानों पर राहत शिविर लगाने के लिए सुरक्षित जगह और भवन आदि की भी पहले से ही पहचान कर लेने के निर्देश दिए। श्रीमती महोबिया ने इन स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं और कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार मास्क, पीपीई किट आदि की भी व्यवस्था रखने के लिए कहा। श्रीमती महोबिया ने बाढ़, अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली आदि के कारण होने वाले नुकसान, जन हानियों और पशु हानियों की पूरी जानकारी भी रखने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।
पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्य सामग्री का भण्डारण सुनिश्चित करें- अपर कलेक्टर ने बारिश प्रारंभ होने से पूर्व जिले के सभी पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान भण्डारण, जीवन रक्षक दवाईओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य अधिकारी को करतला के बंजारी ग्राम, कोरबा के सोनारी, लामपहाड़ तथा कारीमाटी के आश्रित ग्राम पत्थरखोल सहित सभी पहुंच विहीन चिन्हांकित क्षेत्रों खाद्यान का भण्डारण सुरक्षित स्थान पर करने के निर्देश दिए।
बाढ़ आपदा-राहत हेतु कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश- बैठक में बाढ़-आपदा राहत के संबंध में अपर कलेक्टर ने बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए संबंधित विभागों को एलर्ट रहने, जल स्तर पर नजर रखने, कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की 24 घंटे तैनाती एवं आपात स्थित में सूचना देने, बांगो डेम से पानी छोड़ने के 48 घंटे पूर्व सूचना देने, बाढ़ राहत एवं बचाव हेतु माकड्रिल करने, तैराक एवं गोताखोंरों की सूची नाम, पता, दूरभाष के साथ रखने, शेल्टर केंद्र की व्यवस्था तथा पेयजल, खाद्य, प्रकाश, उपचार, वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Spread the word